झारखंड ब्रेकिंग: विसर्जन यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार से टकरायी ध्वजपताका, लगी आग, कई लोगों के घायल होने की खबर
Jharkhand Breaking: Major accident during immersion procession, flag collided with high tension wire, caught fire, many people reported injured

जमशेदपुर। मां दुर्गा की विसर्जन यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन तार की चपेट में कई लोग आ गये। इस घटना में छह लोग घायल बताये जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक रामनवमी के दूसरे दिन ध्वज पताका लेकर मां दुर्गा की विसर्जन यात्रा निकली थी, इसी दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में ध्वजपताका आ गयी।
देखते ही देखते शोभायात्रा में आग लग गयी। हाईटेंशन तार की चपेट में आने से चिंगारी निकली, जिससे ये आग लगी। आग इतनी तेजी से बढ़ी की शोभायात्रा में शामिल ट्रैक्टर में भी आग लग गयी। घटना में छह लोगों के घायल होने की खबर है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। इधर घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है। आरोप है कि स्थानीय स्तर पर बिजली विभाग का कोई भी नुमाइंदा घटनास्थल पर मौजूद नहीं था। जिस स्थान पर आग लगी, वहां अपेक्षाकृत बिजली की हायटेंशन तार काफी नीचे थी।