भूकंप ब्रेकिंग : कुछ ही मिनटों में दो बार आये भूकंप के झटके

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। यहां कुछ ही मिनटों में दो बार भूकंप आया, जिससे पूरे इलाके में हड़बड़ी मच गई। हालांकि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार पालघर में रिक्टर पैमाने पर 3.5 और 3.3 की तीव्रता वाले दो भूकंप के झटके क्रमशः शाम 5:15 बजे और 5:28 बजे दर्ज किए गए।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी है। भूकंप से अभी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इससे पहले जनवरी में महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में 3.6 तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया kf महाराष्ट्रक के पालघर में शुक्रवार शाम 5:15 बजे पहला भूकंप आया। इसकी तीव्रता रिक्टर स्के ल पर 3.5 मापी गई। इसके ठीक 18 म‍िनट पर यानी पांच बजकर 28 मिनट पर एक और झटका महसूस क‍िया गया। इसकी तीव्रता रिक्टःर स्के ल पर 3.3 मापी गई।

8 जनवरी को महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में 3.6 तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ट्वीट किया था कि भूकंप के झटके सुबह साढ़े चार बजे महसूस किए गए और भूकंप जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई में केंद्रित था।

सीएम उत्कृष्ट विद्यालय की प्रवेश परीक्षा रद्द, प्रचार्य पर भी गिर सकती है गाज,जानें अब कब होगी परीक्षा

Related Articles

close