बंगाल-असम समेत 4 राज्यों में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

पूर्वोत्तर राज्य: असम और मेघालय समेत देश के 4 राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में भी सोमवार शाम को धरती हिली. मेघालय में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 दर्ज की गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक मेघालय में शाम 6.15 बजे भूकंप के झटके लगे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई।

वहीं नॉर्थ बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी और कूचबिहार में भूकंप आया है. सोमवार को गांधी जयंती की छुट्टी होने पर शाम के वक्त लोग घर पर ही थे. भूकंप की वजह से लोगों में अफरातफरी मच गई. लोग घरों से बाहर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे. हालांकि शुरुआती जानकारी के मुताबिक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

उधर, दार्जिलिंग की पहाड़ियों में भी भूकंप झटके महसूस किए गए हैं. राज्य में सबसे ज्यादा नॉर्थ बंगाल का हिस्सा भूकंप के झटकों की चपेट में आया है।

इससे पहले रविवार को हरियाणा के कुछ हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रविवार रात 11.26 बजे हरियाणा में 2.6 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक से 7 किमी पूर्व दक्षिण पूर्व में स्थित था।

दो प्रज्ञा केंद्र संचालक के विरुद्ध FIR : मुखिया का फर्जी हस्ताक्षर कर कर रहे ग्रामीणों का शोषण, पोल खुलते हीं मुखिया ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

Related Articles

close