शादी में रसमलाई खाना पड़ा महंगा : …ना गीत, ना रस्म, सिर्फ 25 मिनट में करानी पड़ी शादी… जानिये रसमलाई से क्यों मच गया शादी समारोह में अफरा तफरी

गोरखपुर। शादी में रसमलाई खाना बारातियों को महंगा पड़ गया। शादी समारोह के नाश्ते के दौरान करीब 60 लोगों ने रसमलाई खाई, जिससे इन सभी को ही फूड प्वॉइजनिंग हो गई। मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रविवार की रात करीब 11 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। तबीयत बिगड़ने के बाद शादी में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में लोगों को अस्पताल पहुंचा गया। घटना गोरखपुर के पिपराइच में गोदावरी मैरिज हॉल में एक शादी समारोह की है।

यह शादी गोरखपुर के पिपराइच में गोदावरी मैरिज हॉल में हो रही थी। शादी राम अचल श्रीवास्तव के लड़की मोनी श्रीवास्तव और अशोक श्रीवास्तव के लड़के अमित श्रीवास्तव से हो रही थी। वहीं शादी में इस तरह की घटना हो जाने से मैरिज हॉल में अफरा-तफरी मच गई। एक तरफ फूड पॉइजनिंग वाले लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा था। वहीं दूसरी ओर शादी में दूल्हे ने दुल्हन को बस सिंदूर डाला और बिना किसी रस्म के उसे अपने साथ ले गया।

100 से अधिक लोगों के बीमार हो गए. इसके बाद शादी की खुशियों में चीख-पुकार मच गई. जो लोग कुछ समय पहले तक जिस मैरिज हाल में शादी की खुशियां थी, वहां खुशियां चीख पुकार में बदल गई. जिस मैरिज हॉल में डीजे बज रहा था, उसमें देखते ही देखते सन्नाटा पसर गया.इसके बाद पुलिस ने मैरिज हॉल को सील कर दिया. बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने से स्थानीय लोगों में धीरे-धीरे गुस्सा बढ़ने लगा.

वहीं दूल्हाा दुल्ह-न जिनकी शादी लोगों के बीमार होने के चलते लगभग नामुकिन सी लग रही थी वो पुलिस की मदद से पूरी हो सकी. पुलिस ने आनन-फानन में रात में करीब 1:00 बजे शादी की रस्म को पूरा कराया.इस शादी में सब कुछ इतना जल्दीन-जल्दीर कराया गया कि 25 मिनट में ही पूरी शादी निपट दी गई. पंडित ने जल्दी‍-जल्दीम मंत्र पढ़े और दूल्हान-दुल्ह न ने तेजी के साथ फेरे ल‍िए. जहां कुछ समय पहले तक मंगल गीत गाए जा रहे थे. उस मंडप पर सन्नांट पसरा हुआ था और बिना किसी गीत गाने के शादी की रस्म अदा कराई गई.

इस घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से तुरंत 12 एंबुलेंस लगा दिए गए और बीमारों को लेकर CHC पिपराइच समेत जिला अस्पताल और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। देर रात तक जिला अस्पताल में टोटल 20 मरीजों को भर्ती कराया गया, जबकि मेडिकल में 15 मरीजों को भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story