खरमास शुरू होते ही सरकार में खरमंगल: 15 जनवरी के बाद बढ़ेगी हेमंत सरकार की मुश्किलें, CM से लेकर अधिकारी-कर्मचारी व नेताओं पर बढ़ेगा ED का शिकंजा

साहिबगंज : झारखंड के साहिबगंज में हुए 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले में ईडी ने अपनी कार्रवाई को और तेज कर दिया है. ईडी ने कन्हैया खुडानिया सहित 30 लोगों को समन जारी कर एजेंसी के रांची स्थित दफ्तर में तलब किया है.

झारखंड में अवैध खनन केस में ईडी की जांच जारी है. इस मामले में अब ईडी ने जांच का दायरा बढ़ा दिया दिया है. जांच की कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए ईडी ने एक साथ 30 लोगों को समन किया है. 17 जनवरी से यह पूछताछ शुरू होगी.

मालूम हो कि तीन जनवरी को रांची, साहिबगंज और अन्य जगहों पर ईडी ने छापा मारा था. इस छापेमारी में साहिबगंज में कन्हैया खोदानीया नाम के शख्स के ठिकानों से कई दस्तावेज ईडी के हाथ लगे थे. साथ ही 30 बैंक खाते मिले थे. इससे ईडी को शक है कि अवैध खनन के पैसे को विभिन्न खातों में ट्रांसफर किया जाता था. अब ईडी इसका जवाब खुद बैंक खाता धारकों से पूछना चाहती है. इसलिए एक साथ 30 लोगों को समन कर दिया.

बड़ी खबर : आज से 8 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द

Related Articles

close