ED Raid : ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर हिरासत में, अब ईडी ऑफिस में होगी पूछताछ

रांची : ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम को ईडी ने हिरासत में ले लिया है। उनके अशोक नगर स्थित घर से ईडी की टीम उन्हें लेकर एजेंसी के जोनल कार्यालय पहुची है।यहां ईडी के जॉइंट डायरेक्टर सहित कई अधिकारी बीरेंद्र राम से पूछताछ कर रहे है।

मंगलवार सुबह 5 से चल रही थी रेड

बुधवार की शाम करीब 4 बजे ईडी की टीम बीरेंद्र राम को अपने साथ लेकर उनके अशोक नगर स्थित आवास से निकली। राम को लेकर टीम सीधे एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के जोनल कार्यालय पहुंची। जहां एक बार उनसे पूछताछ शुरू की गई। गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह 5 बजे से बीरेंद्र राम के रांची, दिल्ली, जमशेदपुर और सिवान के 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की

ईडी की छापेमारी के दौरान रांची के अशोक नगर स्थित आवास से डेढ़ करोड़ से अधिक के हीरे-जेवरात बरामद किए गए हैं। बरामद जेवरात की कीमतों का आंकलन किया जा रहा है। वहीं अलग अलग जगहों पर छापेमारी के दौरान अरबों के निवेश के सुराग ईडी को मिले हैं। ईडी को अंदेशा है कि कई शेल कंपनियों में भी अवैध कमायी की मनी लाउंड्रिंग की गई है।इससे संबंधित दस्तावेज भी ईडी को मिले हैं। बीरेंद्र राम के द्वारा कमाई गई अकूत काली कमाई का स्रोत क्या, इसमें कौन कौन लोग भागीदार है यह ईडी जानने का प्रयास कर रही है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story