ब्रेकिंग: झारखंड में एकसाथ कई स्थानों पर ED की छापेमारी जारी, मुर्दों का इलाज समेत आयुष्मान योजना में …..
Breaking: ED raids continue in several places in Jharkhand, including treatment of dead people in Ayushman Yojana...

Ranchi : राजधानी रांची में आज शुक्रवार सुबहसे ही कई ठिकानों पर ED की छापेमारी चल रही है.छापेमारी की वजह को लेकर विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है। परंतु सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये छापेमारी आयुष्मान योजना में गड़बड़ी को लेकर है
ईडी की टीम एदलहातू, बरियातू, लालपुर, पीपी कंपाउंड, चिरौंदी, अशोक नगर में छापेमारी छापेमारी कर रही है. साल 2025 में ईडी की यह पहली छापेमारी है. हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि छापेमारी किस मामले में चल रही है.
आयुष्मान भारत योजना घोटाला मामले में कुल 21 ठिकानों पर छापेमारी जारी है. इसमें झारखंड के 17, पश्चिम बंगाल के दो और दिल्ली व उत्तर प्रदेश के एक-एक ठिकाने शामिल हैं.
दरअसल आयुष्मान भारत योजना में हुई गड़बड़ी के मामले में भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट (सीएजी) संसद में पेश की गयी थी. इसके बाद ईडी ने इसीआईआर दर्ज की थी.
सीएजी की रिपोर्ट में झारखंड में आयुष्मान योजना में गड़बड़ी करने का उल्लेख किया गया था. इसमें मुर्दों का इलाज करने सहित अन्य प्रकार की गड़बड़ी का भी उल्लेख था।