ED का कसा शिकंजा: कर्नाटक चुनाव की ड्यूटी से हटाए गए IAS छवि रंजन

रांची: पूर्व उपायुक्त और समाज कल्याण विभाग के मौजूदा निदेशक, छवि रंजन को गुरुवार को हुई ईडी की छापेमारी के बाद खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक छवि रंजन को कर्नाटक विधानसभा चुनाव की ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है। उन्हें, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में ऑब्जर्वर बनाया गया था।

दरअसल, गुरुवार को आईएएस छवि रंजन के जमशेदपुर स्थित आवास पर ईडी ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ईडी को छवि रंजन के बेडरूम तक पहुंचने के लि 3-लेयर सिक्योरिटी से गुजरना पड़ा। जानकारी के मुताबिक ईडी को छवि रंजन के आवास से निवेश संबंधी कई दस्तावेज मिले हैं। छापेमारी वक्त छवि रंजन आवास पर नहीं थे।

आईएएस छवि रंजन पर आरोप है कि रांची उपायुक्त रहते उनके संरक्षण में सेना, सरकारी और आदिवासी जमीनों की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री की गई। झारखंड में हुए भूमि घोटाला केस की छानबीन के आरंभिक चरण में ईडी ने शुक्रवार को अफसर अली सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि गुरुवार को ईडी ने सेना जमीन घोटाला केस झारखंड के रांची, सिमडेगा, जमशेदपुर और हजारीबाग सहित पश्चिम बंगाल के 2 और बिहार के 1 ठिकाने पर छापा मारा था। इस दौरान कई ठिकानों से जमीन के दस्तावेज बरामद हुए। यह पहला मामला नहीं है जब आईएएस छवि रंजन विवादों में रहे हों। इससे पहले कोडरमा में पेड़ कटवाने और आर्म्स लाइसेंस मामले में भी वह विवादों में रह चुके हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story