विधायक को मीटिंग के दौरान ED ने लिया हिरासत में, जानें क्या है मामला

बड़ी खबर : आम आदमी पार्टी (AAP) के एक और विधायक की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ईडी (ED) ने आप के विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा (Jaswant Singh Gajjan Majra) को हिरासत में ले लिया है. जसवंत सिंह गज्जण माजरा अमरगढ़ (Amargarh) से विधायक हैं. गज्जण माजरा को ईडी ने उस समय हिरासत में लिया, जब वे कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे. अब ईडी की टीम उन्हें जालंधर लेकर जा रही है. यक पर 40 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड आरोप है. एजेंसी पहले भी कई बार जांच कर चुकी है.

इससे पहले पिछले साल सितंबर महीने में ईडी ने जसवंत सिंह गज्जण माजरा के घर छापा मारा था. उनके घर ईडी के अधिकारियों ने करीब 14 घंटे तक छापे की कार्रवाई की था. तब माजरा ने बताया था कि ईडी की टीम उनके घर से 32 लाख रुपये कैश और तीन मोबाइल फोन अपने साथ ले गई.

सीबीआई के मुताबिक अमरगढ़ से आप विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा इस कंपनी में निदेशक और गारंटर थे. उसके भाई बलवंत सिंह और कुलवंत और भतीजा तेजिंदर सभी कंपनी के निदेशक और गारंटर हैं. सभी के खिलाफ मामला भी दर्ज हैं. एफआईआर में तारा हेल्थ फूड्स लिमिटेड नाम की एक अन्य कंपनी का भी नाम है. आरोप है कि कंपनी के निदेशकों ने फर्जी स्टॉक और बही खातों में हेरफेर कर लिया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story