ईडी की पूछताछ शुरू: तीन ईनोवा में 7 अफसरों की टीम पहुंची है CM हाउस, इधर सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

रांची। ईडी की पूछताछ शुरू हो गयी है। पूछताछ से पहले पूरे झारखंड में अलर्ट है। लॉ एंड आर्डर के मद्देनजर अधिकारियों के नेतृत्व में टीम बनायी गयी है। इधर 1.15 बजे ईडी की ती गाड़ियां सीएम हाउस दाखिल हुई है। जानकारी के मुताबिक सात सदस्यीय टीम में दिल्ली और झारखंड के ही ईडी अफसर हैं। ईडी के अधिकारी अपने साथ कई सारे उपकरण भी लेकर आये हैं।

इधर, विधायकों का सीएम हाउस में जुटान है। वहीं पूछताछ के मद्देनजर मुख्यमंत्री आवास और राजभवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं पूरे शहर में 2000 जवानों की तैनाती की गई है।

वहीं इससे पहले मंगलवार को इस केस में तब नाटकीय मोड़ देखने को मिला जब हेमंत सोरेन अचानक से अंडरग्राउंड हो गए।

इसके बाद फिर उनकी तलाशी शुरू हो गई। लेकिन शाम होते होते उन्हें रांची में अपने विधायकों के साथ बैठक करते देखा गया। भाजपा के एक नेता ने तो गुमशुदा का पोस्टर तक लगा दिया। आपको बता दें कि ईडी की पूछताछ के मद्देनजर कई तरह की चर्चा है। इससे पहले 20 जनवरी को ईडी ने साढ़े सात घंटे पूछताछ की थी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story