शिक्षा विभाग ट्रांसफर ब्रेकिंग : बड़ी संख्या में शिक्षा विभाग में हुए तबादले…देखिये पूरी लिस्ट किसे कहां भेजा गया

रांची। झारखंड में शिक्षा विभाग में बंपर तबादले हुए हैं। तृतीय वर्ग कर्मचारी और लिपिक के ट्रांसफर आर्डर जारी किये गये हैं। राज्यस्तरीय इस तबादले में शिक्षा विभाग के कई कर्मचारियों को एक जिले से दूसरे जिले में भी भेजा गया है। क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्‍त निदेशक अरविंद विजय बिलुंग ने जारी किया है। तबादला किये गये क्‍लर्क एक सप्‍ताह के अंदर प्रभार का अदान-प्रदान कराते हुए 15 दिनों में योगदान देने को कहा गया है। कुछ क्‍लर्क को यात्रा भत्ता देय नहीं होगा. तबादला किये गये कर्मियों का अगस्‍त का वेतन नये पदस्‍थापन कार्यालय से मिलेगा।

फर्जी IAS ने CM हेमंत सोरेन को ही दे दिया गच्चा ... सम्मान लिया, फोटो खिंचवाई और साथ डिनर भी किया ....राज़ खुला तो पुलिस प्रशासन के उड़े होश,FIR दर्ज

Related Articles

close