विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार दौरे पर आएगी चुनाव आयोग की टीम…नवंबर में हो सकते हैं चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 फरवरी को आएंगे. इसके बाद बिहार चुनाव पर पूरे देश की नजर होगी. चुनाव आयोग की टीम होली से पहले बिहार का दौरा करेगी. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन का यह पहला दौरा होगा.
इस दौरे पर चुनाव आयोग की टीम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की मौजूदगी में EVM की फर्स्ट लेवल चेकिंग करेगी. वोटिंग में उपयोग होने वाले EVM और VVPAT की जांच होगी. इसके अलावा पटना में EC की टीम अधिकारियों के साथ बैठक करेगी और भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों का दौरा कर समीक्षा करेगी.
नवंबर में हो सकते हैं चुनाव
बिहार में इस बार विधानसभा के चुनाव नवंबर महीने में हो सकते हैं, क्योंकि दिवाली और छठ महापर्व अक्टूबर में है. इस समय भी बिहार पुलिस काफी व्यस्त होते हैं. तो इस बीच चुनाव कराने में कुछ चुनौतियां आ सकती है. इसलिए दोनों पर्व के बाद ही वोटिंग कराने पर विचार किया जा रहा है.ऐसे में चुनाव की तारीखों का ऐलान सितंबर महीने के अंत में हो सकता है.