चुनाव मतगणना की तारीख बदली: इन राज्यों में काउंटिंग की तारीख में चुनाव आयोग ने किया बदलाव, जानिये अब किस तारीख को होगी वोटों की गिनती
Election counting date changed: चुनाव आयोग ने मतगणना की तारीख में बदलाव किया है। लोकसभा चुनाव के साथ अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी होंगे, लेकिन इन दोनों प्रदेशों की मतगणना की तारीखों में बदलाव किया गया है। अब वोटों की गिनती 2 जून को होगी, जबकि दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम, दोनों राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल 2 जून 2024 को समाप्त हो रहा है। बता दें कि चुनाव आयोग ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया था। सभी 60 सीटों के लिए एक ही चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, मतों की गिनती पहले 4 जून को होनी थी लेकिन अब इसमें फेरबदल किया गया है. यहां काउंटिंग 2 जून को होगी।भाजपा अरुणाचल प्रदेश की सभी 60 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।
इस बार पार्टी ने 16 नए चेहरों को मौका दिया है जबकि तीन मौजूदा मंत्रियों के टिकट काट दिए गए। मुख्यमंत्री पेमा खांडू मुक्तो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसका वह वर्तमान सदन में प्रतिनिधित्व करते हैं। बात सिक्किम की करें तो चुनाव आयोग यहां भी आम चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम जारी किया था। यहां एक ही चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और 2 जून को मतगणना होगी।