चुनाव अपडेट: छत्तीसगढ़ में बीजेपी, मध्यप्रदेश में बीजेपी और राजस्थान में भी बीजेपी, सिर्फ तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त, देखिये अधिकारिक आंकड़े, कहां किसकी, कितनी सीटों पर बढ़त
रायपुर 3 दिसंबर 2023। छत्तीसगढ़ में सभी 90 सीटों पर रूझान आ चुके हैं। हालांकि चुनाव आयोग ने 61 सीटों पर अपना रूझान जारी किया है। छत्तीसगढ़ में कुल 61 सीटों में भाजपा को 31, कांग्रेस को 28 और 2 सीटों पर अन्य की बढ़त है।
मध्यप्रदेश में सभी 204 सीटों पर रुझान आ चुके हैं, जिसमें 137 सीटों पर भाजपा और 57 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है।
वहीं राजस्थान में सभी 195 सीटों पर रूझान आ चुके हैं। राजस्थान में भी भाजपा ने बढ़ा बना ली है। भाजपा को 99 और कांग्रेस की 77 सीटों पर बढ़त है।