एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ का हुआ चुनाव, संतोष कुमार बने अध्यक्ष, संजय कुमार रवि बने सचिव

लातेहार । जिला में एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ का चुनाव संपन्न कराया गया। चुनाव प्रक्रिया में जिले भर के सभी एमपीडब्ल्यू ने उपस्थिति दर्ज कराई। चुनाव का अगुआनी करते हुए एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ के तत्कालीन अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि यह चुनाव निष्पक्ष कराया गया है और चुनाव का प्रक्रिया बैलेट पेपर के द्वारा किया गया।

तीन उम्मीदवार ने अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन

अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार अपना नॉमिनेशन किए थे

संतोष कुमार

यहेजकल तिग्गा

रवि प्रकाश

सचिव पद के लिए कुल चार उम्मीदवार

अनिल कुमार,

संजय कुमार रवि,

विकेश कुमार,

सीताराम कुमार

कोषाध्यक्ष के लिए कुल दो उम्मीदवार थे विकाश कुमार तिवारी और विशाल कुमार अग्रवाल। चुनाव शांति पूर्ण तरीके से कराया गया। चुनाव में कुल 87 मत दिए गए जिसमे संतोष कुमार को 71 मत प्राप्त हुआ। रवि प्रकाश को कुल 05 मत प्राप्त हुआ, यहेजकेल तिग्गा को कुल 11 मत प्राप्त हुए।

सचिव पद के लिए सीताराम कुमार को कुल 05 मत विकाश कुमार को कुल 18.मत अनिल कुमार को कुल 24 मत संजय कुमार रवि को कुल 39 मत प्राप्त हुआ।

कोषाध्यक्ष के लिए विकाश कुमार तिवारी को कुल 19 मत और विशाल कुमार अग्रवाल को कुल 64 मत प्राप्त हुआ ।

वोट की काउंटिंग के बाद विजयी उम्मीदवार को मिली जिम्मेदारी

वोटो में मिले बहुमत के आधार पर एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ के नए जिला अध्यक्ष संतोष कुमार को 71मतो से मनोनीत किया गया।
सचिव के लिए संजय कुमार रवि को 39 मतों से मनोनीत किया गया
कोषाध्यक्ष के लिए विशाल कुमार अग्रवाल को 64 मतों मनोनीत किया गया । मनोनित पदधारक ने शपथ ग्रहण करते हुए निस्वार्थ भाव से जिम्मेदारी निभाने का वायदा किया साथ ही लंबित मांगों को सरकार के समक्ष उठाने का भरोसा दिलाया।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story