झारखंड: रामनवमी पर बिजली बाधित नहीं होगी, डीसी ने इन गाइडलाइन के पालन करने का आदेश किया जारी
Jharkhand: There will be no power disruption on Ram Navami, DC issued orders to follow these guidelines

Jharkhand News : झारखंड में रामनवमी के जुलूस को लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने कई हिदायतें दी है। इस परिप्रेक्ष्य में प्रशासन की तरफ से दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। कल बिजली की विभाग की तरफ से गाईडलाइन जारी की गयी थी, अब रांची के डीसी ने रामनवमी के जुलूस को लेकर गाइडलाइन जारी की है।
जानकारी के मुताबिक हाइकोर्ट के आदेश के अनुरूप रांची उपायुक्त ने निर्देश जारी किया हैं, कि रामनवमी जुलूस के दौरान विद्युत आपूर्ति नहीं बाधित की जाएगी। हालांकि इस दौरान सतर्कता बरतने के आदेश जारी किये गये हैं।
आदेश क् मताबिक बिजली बाधित होने की स्थिति में अखाड़ा दल को नियमों का पालन करना होगा, जिसके तहत जुलूस के झंडे, झांकी , वाहनों पर रखे साउंड सिस्टम की अधिकतम ऊंचाई 4 मीटर तक ही सीमित करने का निर्देश दिया हैं।
इंडियन इलेक्ट्रिसिटी रूल्स के अनुसार, बिजली आपूर्ति के लिए 11 KV लाइन संरचनाओं में बिजली के तारों की ऊंचाई जमीन से 4.6 मीटर होती है, दुर्घटना या नहीं से बचाव को लेकर निर्देश जारी किया गया।
बिजली विभाग ने रामनवमी पूजा समिति से अपील की है कि झंडा खड़ा करते समय बिजली के तार या उपकरण का ध्यान रखें, किसी भी प्रकार की लापरवाही से अप्रिय घटना हो सकती है। बसों व अन्य बड़े वाहनों की छत पर कोई व्यक्ति न बैठे और न ही उस पर कोई ऊंची सामग्री या ऊंचा झंडा लगाया जाए।
जुलूस के दौरान समिति के स्वयंसेवक जुलूस के साथ चल रहे श्रद्धालुओं पर लगातार विशेष नजर रखें, ताकि किसी की लापरवाही या गलती से कोई दुर्घटना न हो। श्रद्धालु या आम लोग जुलूस के मार्ग में पड़ने वाले बिजली के तार या उपकरण को न छुएं और न ही किसी डंडे या अन्य माध्यम से उनसे संपर्क करने का प्रयास करें।
जेबीवीएनएल ने कंट्रोल रूम बनाया है। इस कंट्रोल रूम के जरिए बिजली से जुड़ी कोई भी अप्रिय घटना होने पर मोबाइल नंबर 9431135682 पर तुरंत सूचना दी जा सकती है। जेबीवीएनएल ने कुसई कॉलोनी डोरंडा में यह कंट्रोल रूम बनाया है, जिसमें 24 घंटे अधिकारियों की पूरी टीम तैनात की गई है।