शर्मनाक : पुलिसकर्मियों ने सिपाही के प्राईवेट पार्ट में डाल दिया पेट्रोल, अस्पताल में कराया गया भर्ती….सिपाही ने अफसरों को WhatsApp कर लिखा….
जयपुर। नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने अपने ही थाने के सिपाही के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाल दिया। इस घटना में सिपाही की हालत गंभीर हो गयी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां ICU में सिपाही का इलाज चल रहा है। घटना राजस्थान के जयपुर की है। सिपाही को को पास के ही राजकीय अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया गया है।
शिप्रापथ थाने में शराब के नशे में डूबे कांस्टेबल सवाई, रोशन और छोटू होली खेल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने 50 साल के सिपाही किशन सिंह के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल की पूरी बोतल उड़ेल दी। प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाले जाने के बाद 50 वर्षीय किशन सिंह की तबियत बिगड़ गई थी। तुरत फुरत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद किशन सिंह को दवाइयां दी। पीड़ित ड्राइवर किशन सिंह ने डॉक्टर को बताया कि साथी पुलिसकर्मियों ने उनके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाल दिया। किशन सिंह की सच्चाई को झुठलाते हुए साथी पुलिसकर्मियों ने कह दिया कि किशन सिंह को रंग से एलर्जी हो गई, इसी कारण उनकी तबियत बिगड़ी है।
इसके बाद पीड़ित कॉन्स्टेबल ने थाने के वॉट्सऐप ग्रुप में अपने थाने में हुई घटना के बारे में जानकारी दी. इस वाट्सअप ग्रुप में किशन सिंह ने मैसेज भेज कर अपनी पीड़ा जाहिर की। ड्राइवर ने मैसेज लिखा कि “सर, जय हिंद। मैं अनुशासन की कद्र करता हूं। मैं चालक किशन सिंह चेतक टू सेवन। आज हमारे थाने में पुलिस की तरफ से होली दिवस था। कुछ लोग ऐसे हैं इस थाने में जो पेट्रोल से होली खेलते हैं। जो कृत्य मेरे साथ किया गया, वह अनुशासनहीनता में आता है। मेरी उम्र 50 साल है। मेरे प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाला गया। मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंची है। इसकी कार्रवाई की जावे।”