नियोजित शिक्षक बनेंगे राज्यकर्मी : राज्य सरकार देने वाली है हजारों शिक्षकों को सौगात, जल्द नियोजित शिक्षकों पर सरकार लेगी अपना फैसला

पटना। नियोजित शिक्षकों (Bihar Teacher) को राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग पर मुहर लग सकती है। शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर महागठबंधन की बैठक में मुख्यमंत्री तरफ से जो संकेत मिले हैं, उसके आधार पर अटकलें लग रही है कि राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों की मांगों पर विचार कर सकती है। नियोजित शिक्षकों के मुद्दे पर बुलायी गयी बैठक में सभी छह दलों के मुख्य-मुख्य विधायक-मंत्री के साथ कई नेता मौजूद रहे।

हालांकि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने में पेंच यह है कि वे अलग-अलग नियोजन इकाइयों के माध्यम से नियोजित हुए हैं। नियमत: जिन इकाइयों से वे आए हैं वही उनके बारे में निर्णय लेने के लिए वैधानिक रूप से जिम्मेदार है। उन्हें राज्यकर्मी का देने को लेकर विधिक परामर्श के साथ राज्य मंत्रिमंडल की अनुमति जरूरी है।

बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस (Congress) विधायक मदन मोहन झा ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हमेशा बिहार की जनता के हित की बात में सोचते हैं और आज भी उन्होंने हम सभी लोगों को आदरपूर्वक कहा कि आप लोग की जो मांग है. वह हम पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी मिलेगी। उन्होंने आश्वासन दिया है कि नियोजित शिक्षकों के लिए जो भी नियम संगत काम हो सकता है। वह सही समय पर हो जाएगा।

वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि आज की बैठक अति महत्वपूर्ण था. बैठक में पॉजिटिव बातें हुई .नियोजित शिक्षकों के अच्छे के लिए निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि हम लोग बीजेपी नहीं हैं कि जो वादा करते हैं उसे पूरा नहीं करते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी लोगों की बात सुने और उन्होंने आश्वासन दिया कि हम शिक्षकों के हित में जितना अच्छा से अच्छा हो सकेगा वह करेंगे. शिक्षकों को सिर्फ राज्य कर्मी नहीं बल्कि ट्रांसफर पोस्टिंग पर भी चर्चा हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों को वेतन की राशि राज्य सरकार ही दे रही है। वर्तमान में चालीस हजार रुपये तक मिल रहे हैं। सरकार समय-समय पर इसे बढ़ाती भी रही है। केंद्र सरकार से इस बाबत राशि कम मिल रही है, फिर राज्य सरकार इस दिशा में सकारात्मक है। टीईटी उर्दू के परिणाम पर भी सहमति रही है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story