खुशी से झूमें कर्मचारी : 6000 रुपए बढ़ गई कर्मचारियों की बेसिक सैलरी, अब इतनी मिलेगी पेंशन

EPFO: अगर आप सरकारी अथवा प्राइवेट कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है.. क्योंकि बताया जा रहा है कि इसी माह कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 21000 रुपए होने वाली है. यानि सैलरी में सीधा 6000 रुपए का इजाफा हो जाएगा. जिसके बाद ईपीएफओ कंट्रीब्यूशन में इजाफा होगा और पहले से ज्यादा पेंशन कर्मचारियों के खाते में डाली जाएगी. हालांकि ईपीएफओ की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. आपको बता दें कि अभी कर्मचारियों को 15000 रुपए बेसिक सैलरी के हिसाब से पेंशन काउंट की जाती है. बेसिक सैलरी बढ़ने की मांग काफी दिनों से उठाई जा रही है. केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने भी इस पर सहमती जताई थी…

PF कंट्रीब्यूशन में होगा इजाफा
प्रस्ताव के मुताबिक, सैलरी लिमिट को 15 हजार रुपए से 21 हजार रुपए किया जाना तय माना जा रहा है. इस फैसले से प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे कर्मचारियों के पेंशन और ईपीएफ कंट्रीब्यूशन में इजाफा होगा. यदि सरकार प्रस्ताव पास कर देती है तो पेंशन अमाउंट बढ़ा जाएगा. जिससे रिटायरमेंट के बाद ज्यादा पैसा कर्मचारियों को मिलेगा. इसके अलावा सैलरी लिमिट में इजाफा होने से ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी इसकी जद में आएंगे. आपको बता दें कि वर्तमान में ईपीएफओ में लगभग 7 करोड़ कर्मचारी खाताधारक हैं. जिनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बताया रहा है कि इस माह के अंत तक ये घोषणा हो सकती है..हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं गया है.

जल्द लिया जा सकता है फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त मंत्रालय बेसिक सैलरी बढाने की योजना बना रहा है. यही नहीं लेबर मिनिस्ट्री ने सैलरी लिमिट को मौजूदा 15,000 रुपए से बढ़ाकर 21,000 रुपए करने का प्रस्ताव दिया है. सैलरी लिमिट बढ़ती है तो प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक 1 सितंबर 2014 यानी करीब एक दशक से ईपीएस के लिए सैलरी लिमिट 15 हजार रुपए है. अब मिनिस्टी की ओर से इस पर जल्द ही फैसला लिया जा सकता है. हालांकि किस दिन ये ऐलान होगा इसके लिए कोई भी आधिकारिक बयान अभी तक नहीं दिया गया है.

Related Articles

close