रोजगार सेवक ने KYC के नाम पर लाभुक का अंगूठा लगा आवास योजना का निकाल लिया पैसा, DC - BDO को शिकायत

Employment servant used fingerprint of beneficiary in the name of KYC and withdrew money from housing scheme

पलामू। जिन जिम्मेदार कर्मी के ऊपर सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने की जवाबदेही हो और वही सरकारी योजना का पैसा डकार ले ऐसे में सरकारी योजना आम जनता तक पहुंच पाने पर सवालिया निशान लगाना स्वाभाविक है। ऐसा ही एक मामला जिले के रतनपुर पंचायत के जीरो व बघमारी गांव के आदिम जनजाति के आठ लाभुकों की बिरसा आवास की राशि फर्जी तरीके से रोजगार सेवक राकेश रौशन द्वारा निकासी करने का आरोप है.

इसे लेकर भुक्तभोगी लाभुकों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ से शिकायत की. जानकारी के अनुसार रतनपुर पंचायत के जीरो व बघमारी गांव के 11 लाभुकों के आवास की स्वीकृति जिला कल्याण विभाग द्वारा दी गयी है. 15 जनवरी को उनके खाते में राशि भेजी गयी थी.

रोजगार सेवक ने लाभुकों के खाते से निकाल ली राशि

रोजगार सेवक राकेश पर आरोप है की रतनपुर गांव लाभुकों को बुलाकर अंगूठा लगवाकर राशि की निकासी कर ली. इसका खुलासा तब हुआ जब एक लाभुक को बैंक ले जाकर अंगूूठा लगवाया. रतनपुर पंचायत के बसंत सिंह ने बताया कि, 18 जनवरी को लाभुकों के खाते से राशि की निकासी की गयी है. रोजगार सेवक राकेश स्कॉर्पियो से रतनपुर गांव पहुंचा था. उसने लाभुकों को गाड़ी के पास बुलाया. कहा कि साहब आये हैं, केवाइसी अपडेट कराना है. इसलिए अंगूठा लगाना पड़ेगा. जिन आठ लाभुकों ने अंगूठा लगाया था, उनके खाते से आवास की राशि की निकासी कर ली गयी. पंसस ने बताया कि तीन लाभुक घर में नहीं थे. इसलिए उनका पैसा खाता से नहीं निकल पाया.

मामला सही पाये जाने पर बीडीओ ने प्राथमिकी का दिया भरोसा

मामले पर बीडीओ राजकुंवर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है. शुक्रवार को जनता दरबार में लाभुकों ने लिखित शिकायत की है. जांच के लिए कमेटी गठित की गयी है. मामला सही पाये जाने पर रोजगार सेवक पर प्राथमिकी दर्ज कर राशि की रिकवरी की जायेगी. पलामू डीसी को प्रतिवेदन रिपोर्ट भेजा जायेगा.

पलामू डीसी से होगी शिकायत

रोजगार सेवक राकेश पर पूर्व में भी मनरेगा में राशि गड़बड़ी करने का आरोप है. लाभुक इसकी शिकायत पलामू डीसी से भी करेंगे. शिकायत करने वाले लाभुकों में रविता देवी, रिंकू देवी, शांति देवी, बरती कुंवर, मनिता कुमारी, कलावती देवी, सुरेंद्र परहिया, करेश परहिया का नाम शामिल है. इस संबंध में रोजगार सेवक राकेश रौशन ने निर्दोष बताते हुए कहा कि उन पर लगा आरोप गलत है. मामले की जांच करा लें. अगर वह दोषी होंगे, तो कार्रवाई करें.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story