पुलिस-नक्सली मुठभेड़ : 60-70 राउंड चली गोली,राइफल समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

पलामू : मनातू थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित पुलिस और टीपीसी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर में पुलिस ने हथियार और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान टीएसपीसी के कैंप ध्वस्त किया गया है। पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में सर्च अभियान जारी है। यह मुठभेड़ 10 लाख के इनामी टीएसपीसी कमांडर शशिकांत के दस्ते के साथ हुई है।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ 134 बटालियन को टीएसपीसी का हथियार समेत भारी मात्रा में सामग्री बरामद की है। यह मुठभेड़ पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के विसराव जंगल में हुई है। दोनो ओर से 60 से 70 राउंड गोली चली हैं। इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को गोली लगने की भी आशंका है।

जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मुठभेड़ करीब 15से 20 मिनट तक हुई। इसके बाद उग्रवादी भाग खड़े हुए। पुलिस सीआरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी की मनातू के विशराव इलाके में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी की दास्तां शशिकांत के नेतृत्व में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। इलाके में लेवी वसूलने समेत कई गतिविधियों को अंजाम देने की जानकारी मिलने के बाद पलामू पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था।

सर्च अभियान के क्रम में गुरुवार को पुलिस बल मौके पर पहुंची थी पुलिस को देखते ही टीएसपीसी के नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। हालांकि टीएसपीसी के नक्सली संगठन जंगली इलाके का फायदा उठा कर मौके से भाग गए। पुलिस ने मौके से राइफल विस्फोटक समेत कई सामग्री को बरामद किया गया। इलाके में अभी भी सर्च अभियान जारी है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story