Eng vs New Zealand : विश्व कप 2023 का आगाज, कुछ ही देर में शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ
गुजरात: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की महाजंग का आगाज आज हो रहा है. पहला मैच डिफेंडिंग वर्ल्ड कप चैम्पियन इंग्लैंड और रनर अप न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. मैच की शुरुआत दोपहर दो बजे होगी।
अगले करीब डेढ़ महीने तक क्रिकेट की धूम भारत के अलग-अलग शहरों में दिखाई देगी। टूर्नामेंट के 13वें सीजन के पहले मैच में पिछले बार के फाइनलिस्ट आज अहमदाबाद में आमने-सामने होंगे। मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड का सामना उपविजेता न्यूजीलैंड से होगा।
वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा. क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब पूरा क्रिकेट वर्ल्ड कप ही भारत में खेला जाएगा. इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी भारत कर चुका है.
वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इंग्लैंड वर्सेस न्यूजीलैंड मौसम की रिपोर्ट
5 अक्टूबर को अहमदाबाद में ज्यादातर धूप रहने की उम्मीद है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप मैच के दौरान बारिश की खलल की कोई संभावना नहीं है। तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि ह्यूमिडिटी 57-64 प्रतिशत के आसपास रहने का अनुमान है। हवा की गति लगभग 8-12 किमी / घंटा होगी।