स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल की लात-घूंसे से पिटाई: छात्रा के साथ की अश्लील हरकत का आरोप

सहरसा: एक स्कूल में प्रिंसिपल की जमकर पिटाई की गई है। पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें गांव के लोग में स्कूल में घुसकर लात-घूंसे और डंडों से प्रिंसिपल की धुनाई कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल ने किसी छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की। जिसकी शिकायत छात्रा ने अपने घरवालों से की। इसके बाद घरवालों ने उसकी पिटाई कर दी।मामला सौर बाजार प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रुपौली का है, जहां प्रिंसिपल अनिल पासवान के साथ मारपीट हुई है। पिटाई के बाद से प्रिंसिपल फरार है। थाने में किसी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं की गई है।

बताया जाता है कि बीते सोमवार को उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपौली में प्रधानाध्यापक पद पर पदस्थापित अनिल पासवान के द्वारा किसी छात्रा के साथ गलत व्यवहार करने का प्रयास किया था. छात्रा ने इसकी शिकायत अपने घर वाले से किया. घर वाले को यह सुचना मिलते ही ग्रामीण आग बबूला होकर विद्यालय पहुंच गए और प्रिंसिपल अनिल पासवान की जमकर पिटाई कर दी।

जान बचाकर भागा शिक्षक

प्रिंसिपल अनिल पासवान किसी तरह जान बचाकर विद्यालय से भागने पर विवश हो गया. इससे आप अंदाज लगा सकते हैं कि कैसे इस तरह के शिक्षक छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते होंगे. ये गुरु और शिष्य के संबंधों को तार- तार करने वाली घटना है. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

झारखंड: ...डीएसपी की पत्नी को ही ठग लिया...नया बताकर बेच दिया पुराना डिश वॉशर, FIR दर्ज

Related Articles

close