EPF Interest Rate: केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, PF पर ब्याज बढ़ाने का ऐलान, जानें कितनी हुई बढ़ोतरी, समझे पूरा कैलकुलेशन

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने वेतनभोगियों को त्योहारी मौसम शुरू होने से पहले एक बड़ा तोहफा दिया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने घोषणा की है कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि योजना के तहत जमा राशि पर 8.15 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 28 मार्च 2023 को 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर 8.15 प्रतिशत की दर से ब्याज देने का फैसला किया था. इस तरह ईपीएफओ ने अपने छह करोड़ से अधिक सदस्यों के लिए ब्याज में मामूली बढ़ोतरी की, जो इससे पहले 8.10 प्रतिशत थी. सोमवार को जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार ईपीएफओ ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों को 2022-23 के लिए ईपीएफ पर 8.15 प्रतिशत की दर से ब्याज सदस्यों के खातों में जमा करने के लिए कहा है. बता दें कि ये आदेश ब्याज दर पर वित्त मंत्रालय की सहमति के बाद आया. अब ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय ग्राहकों के खाते में ब्याज डालेंगे।

यहां समझे पूरा कैलकुलेशन

सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट पर 8.15% ब्याज को मंजूरी दे दी है। एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने मार्च में ब्याज दरें 0.05% बढ़ाने की सिफारिश की थी। यानी अगर आपके 1 लाख रुपए जमा है तो इस पर साल में 8,150 रुपए का ब्याज मिलेगा। EPFO ने 24 जुलाई (सोमवार) को इसका ऑर्डर जारी किया।

देश के 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी PF के दायरे में आते हैं। EPFO एक्ट के तहत कर्मचारी की बेसिक सैलरी प्लस DA का 12% PF अकाउंट में जाता है। कंपनी भी कर्मचारी की बेसिक सैलरी प्लस DA का 12% कॉन्ट्रीब्यूट करती है। कंपनी के 12% कॉन्ट्रीब्यूशन में से 3.67% PF अकाउंट में जाता है और बाकी 8.33% पेंशन स्कीम में जाता है।

PM MODI पर जानलेवा हमले की धमकी, ISI एजेंट का जिक्र... मुंबई पुलिस को मिला ये मैसेज!

Related Articles

close