Exam Updates:JSSC ने रिम्स में तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए होने वाली परीक्षा की बदली तारीख,जाने क्या होगी नई तारीख....

रिम्स में तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए मुख्य परीक्षा अब 12 मई को होगी। इससे पहले यह परीक्षा 29 अप्रैल को होने वाली थी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने मंगलवार को इस परीक्षा की संशोधित तिथि घोषित की है।

यह परीक्षा रांची के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आयोग इस परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजेगा। अभ्यर्थी इसे आयोग की वेबसाइट से डाउनलाेड कर सकेंगे। आयोग इसके लिए शीघ्र लिंक जारी करेगा।

इस परीक्षा के माध्यम से रिम्स में तृतीय श्रेणी के 64 पदों पर नियुक्ति हाेगी। इनमें विभिन्न श्रेणी में 30 नियमित और 34 बैकलॉग पद सम्मिलत हैं। यह परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड) मोड में ली जाएगी।

इधर, आयोग ने मंगलवार को स्नातक प्रशिक्षित नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा-2016 के तहत हिन्दी विषय का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें 307 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों में अनारक्षित श्रेणी के 134, एसटी के 80, एससी के 44, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 26 तथा पिछड़ा वर्ग के 23 अभ्यर्थी शामिल हैं। साथ ही सभी अभ्यर्थियों का जिला भी आवंटित कर दिया गया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story