झारखंड : गिरिडीह में मकान में धमाका, 1 की मौत; 4 जख्मी
गिरिडीह में दर्दनाक हादसा हुआ. यहां शीतलपुर इलाका स्थित एक मकान में धमाका होने से एक महिला की मौत हो गयी. परिवार के अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं.4 लोग जख्मी हैं जिनको बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि शीतलपुर में उमेश दास के घर पर यह धमाका हुआ. धमाके में उमेश दास की सास की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, उमेश दास, उनकी पत्नी, बेटा और परिवार के एक अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये.
स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स (रांची) में भर्ती कराया गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका इतना शक्तिशाली था कि मकान की छत उड़ गयी. दीवारें दरक गयीं. पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया. फिलहाल, यह पता नहीं चल सका है कि ब्लास्ट की वजह क्या था. पुलिस छानबीन में जुटी है.