“पैसों का इंतजाम हो जाये, तो हरा झंडा लगा देना.” कारोबारी से 1 करोड़ की फिल्मी स्टाइल में मांगी गयी रंगदारी, पोस्ट आफिस से आया रंगदारी का लेटर

मुजफ्फरपुर। बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले कुछ ज्यादा ही बुलंद हो गये हैं। एक बार फिर से किडनैपिंग और रंगदारी का सिलसिला शुरू हो गया है। मामला मुजफ्फरपुर का है, जहां कारोबारी से 1 करोड़ रुपये की की रंगदारी मांगी गयी है। हैरानी की बात ये धमकरी रजिस्टर्ड डाक के लिए भेजी गयी है। लेटर में जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल है, उससे लोग काफी दहशत में है।

दरअसल कारोबारी मजहरुल हक को कई जगहों पर बड़ा कारोबा है। आरोप है कि शनिवार को पोस्टआफिस के जरिये तीन पत्र आये थे। प्रिटेड पत्र एक करोड़ की रंगदारी मांगी गयी है, साथ ही ये धमकी दी गयी है कि अगर पैसा नहीं दिया तो पूरा परिवार खत्म कर दिया जायेगा। इस मामले में थाने में कारोबारी ने शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत के आधार पर पुलिस अब पत्र को लेकर जानकारी जुटा रही है। ये लेटर कहां से और किसके माध्यम से ये भेजा गया है।

पत्र में लिखी है ये धमकी
जानकारी के मुताबिक कारोबारी मजहरूल हक वकील भी है, उनका परिवार काफी समृद्ध है। चैनपुर गांव के रहने वाले हैं। उनका हाथी चौक पर भी आवास है। उनके भाई मो.निराले चैनपुर पंचायत के मुखिया भी रह चुके हैं। चिट्ठी में लिखा गया है कि पैसा का इंतजाम हो जाए तो हाथी चौक वाले घर के सबसे ऊपर वाले फ्लोर पर हरा झंडा लगा देना। उसके बाद माल कहां और कब देना है वो हम बताएंगे। पैसा वाला बैग भी हरा होना चाहिए। अगर कोई चालाकी की तो समझ लेना।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story