फर्जी शिक्षिका: BPSC की आंखों में धूल झोंककर बन गयी शिक्षिका, ज्वाइनिंग के दो महीने बाद, इस तरह हुई गिरफ्तार

बेगूसराय। बिहार में शिक्षक भर्ती में जमकर फर्जीवाड़ा हुआ है। मुन्नाभाई बनकर तो छोड़िये, कई लड़कियों ने “मुन्नी बाई” बनकर भी परीक्षा में मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों की आंखों में धूल झोंका है। ऐसा ही एक मामला बेगुसराय में सामने आया है, जहां एक फर्जीवाड़ा कर BPSC शिक्षिका बनी एक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शिक्षिका की पहचान मुंगेर जिला के नूमा कुमारी के रूप में की गई है। नूमा कुमारी मंगलवार को वेरिफिकेशन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) कार्यालय पहुंची थीं।

वेरिफिकेशन के दौरान शिक्षिका का न तस्वीर मिला और ना ही बायोमेट्रिक सत्यापन हुआ। इसके बाद DEO कार्यालय से नगर थाने की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। नूमा कुमारी भगवानपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय रघुनंदनपुर में पिछले 2 महीने से कार्यरत थी।विद्यालय प्रभारी रिंकी कुमारी ने बताया है कि पिछले 2 महीने से नूमा कुमारी पदस्थापित थी। आज वेरिफिकेशन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय गई थी। फिलहाल नगर थाने की पुलिस फर्जी शिक्षिका से पूछताछ कर रही है।

आपको बता दें कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में फेज-वन के तहत नियुक्त शिक्षकों का वेरिफिकेशन किया जा रहा था। वेरिफिकेशन के दौरान महिला शिक्षक का बायोमेट्रिक और तस्वीर मैच नहीं हुआ। इसके बाद उसपर कार्रवाई की गई। आपको बता दें कि इससे पहले भी कई फर्जी शिक्षकों का खुलासा हुआ था। बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन में कई शिक्षक गिरफ्तार किये गये थे, तो कुछ फरार हो गये थे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story