फैशन डिजाइनर की मिली लाश…. बालीवुड के कई सेलेब्स के लिए करती थी काम… घर में संदिग्ध हालत में मिली लाश

नयी दिल्ली । सेलिब्रेटी फैशन डिजाइनर प्रत्युषा गारिमेला की लाश मिली है। ये मौत काफी संदिग्ध मानी जा रही है। मौत के पीछे की वजह क्या है, पुलिस जांच में जुटी है। हैदराबाद के बंजारा हिल्स के अपार्टमेंट में फैशन डिजाइनर की लाख मिला है। उनके कमरे में कार्बन मोनो आक्साइड की एक बोतल मिला है। माना जा रहा है कि प्रत्युषा ने कार्बन मोनो आक्साइड कंज्यूम की थी। स्टीम के साथ उन्होंने ये लिया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है।
हालांकि मौत एक पहेली जैसी मालूम चल रही है। प्रत्युषा के परिवार और दोस्तों ने मौत की जानकारी दी है। कहा जा रहा है कि प्रत्युषा डिप्रेशन से गुजर रही थी। हालांकि इस मामले में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं मिला है।
प्रत्युषा ने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स यूएस में किया था। टालीवुड में प्रत्युषा एक बड़ा नाम थी। कई बालीवुड सेलेब्स के लिए भी प्रत्युषा काम कर चुकी थी।

'अक्षय कुमार ने मेरा यूज कर छोड़ दिया...', एक्टर से मिले धोखे पर शिल्पा शेट्टी का छलका दर्द

Related Articles

close