झारखंड : गिरिडीह में दर्दनाक घटना, 3 बच्चों की हत्या करके पिता ने दी जान

Painful incident in Giridih, father killed 3 children and then committed suicide

गिरिडीह के खुखरा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है . खुखरा थाना क्षेत्र के महेशलिट्टी गांव में एक साथ 4 शव बरामद हुए हैं.बताया जा रहा है कि पिता सहित तीन बच्चों की मौत हो गई है. रिपोर्टस की मानें तो पिता ने बच्चों की हत्या कर खुद अपनी जान दे दी हालांकि पुलिस सच्चाई का पता लगाने में जुट गई है.

स्थानीय लोगों ने क्या कहा

जानकारी के अनुसार खुखरा गांव के रोजेदार सुबह में सेहरी के लिए उठे, रविवार की सुबह जब सनाउल अंसारी नहीं उठे तो लोग उन्हें जगाने गए। इस दौरान लोगों को घटना की जानकारी हुई। स्थानीय लोगों का कहना है- ‘रोजा रखने के कारण रात 10 बजे तक गांव में काफी चहल-पहल थी। उसके कुछ घंटे बाद ही यह घटना घटी होगी।’

पुलिस ने क्या बताया

बता दें पिता का शव फंदे से लटका मिला है। वहीं पुलिस का कहना है- ‘सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। देखा जा रहा है कि घटना के पीछे क्या कारण है। ऐसी क्या परिस्थितियां पैदा हुईं कि सनाउल अंसारी ने बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *