मर गई ममता : 7 माह की दुधमुही बच्ची को कुएं में फेंक चलते बनी मां , गिरफ्तार

गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह में गांवा थाना इलाके में एक महिला ने अपनी दुधमुंही बच्ची को जिन्दा ही कुआं में डाल दिया. घटना में बच्ची की मौत हो गई. बच्ची को कुआं से निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी. वैसे घटना की जानकारी मिलने के बाद गांवा पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है जबकि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना गावां थाना क्षेत्र के तराई गांव की है.

मिली जानकारी के अनुसार तराई निवासी पति अनुज यादव दिल्ली में काम करता है. उसकी मां, पत्नी पपला देवी व दूधमुंही बच्ची तराई में ही रहती थी. कुछ दिनों पूर्व अनुज की मां की मौत हो गई. इस घटना के बाद अनुज की पत्नी और सात माह की बेटी घर में बच गई. दोनों साथ रह रहे थे. बुधवार की सुबह पपला देवी पैदल ही अपने मायके (इसी थाना क्षेत्र के सीरी) जा रही थी. रास्ते में रिश्तेदार ने उसे अकेले जाता देखा तो उससे पूछा कि बेटी कहां है. इसपर महिला ने कहा कि बेटी को कुआं में फेंक दिया है. इसपर लोगों ने महिला को पकड़ लिया और मामले से गावां थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात को अवगत कराया गया. मौके पर पुलिस पहुची और महीला को गिरफतार कर लिया गया।

ED Raid in Jharkhand: रांची में JMM नेता समेत नौ जगहों पर ईड की रेड

Related Articles

close