पतियों से तंग आकर दो महिलाओं ने आपस में ही रचा ली शादी…खूब हो रही है चर्चा
यूपी के देवरिया से एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, यहां दो महिलाओं ने अपने पति से परेशान होककर आपस ही शादी रचा ली.
दोनों महिलाएं पास के मंदिर जाकर एक दूसरे की मांग में सिंदूर डाल कर शादी कर ली. पत्नियों का आरोप है कि उनके पति उन्हें प्रताड़ित करते थे.
इंस्टाग्राम में हुई थी दोनों महिलाओं की दोस्ती
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच इंस्टाग्राम में 6 साल पहले दोस्ती हुई थी. दोनों ने एक दूसरे से अपनी पीड़ा साझा की. धीरे- धीरे दोनों महिलाओं की दोस्ती प्यार में बदल गया.
6 साल तक एक- दूसरे को किया डेट
दोनो छिप- छिपाकर एक दूसरे से मिलती रही, यह सिलसिला करीब छह साल तक चला. इसके बाद दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं.
जिसके बाद 23 जनवरी दोनों महिलाएं गोरखपुर से देवरिया के रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वरनाथ मंदिर और एक दूसरे की मांग में सिंदूर डालकर शादी कर ली.