सर्कस देखने के दौरान हो गया प्यार, फिर रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी, गांव वालों ने करा दी शादी, 15 दिन पहले ही हुआ था प्यार…

जहानाबाद । बिहार के जहानाबाद में प्यार का एक अजब किस्सा सामने आया है। सर्कस दिखाने वाले लड़के के साथ गांव की लड़की की आंखें चार हो गयी, फिर रात के अंधेरे में वो अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंच गया। अंधेरे में प्रेमी जोड़े मिल ही रहे थे कि गांववालों को भनक लग गयी। गांववाले चुपके से प्यार वाली जगह पर पहुंच गये। प्यार का दुश्मन समझ प्रेमी वहां से भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने दौड़ाकर युवक को पकड़ लिया और फिर दोनों की शादी करा दी। मामला जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के चिकसौरा गांव का है।

बता दें कि प्रेमी और प्रेमिका के बीच 15 दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी बिकास कुमार ने बताया कि हम सर्कस में काम करने महदीपुर आये थे और सर्कस दिखाते दिखाते गुड़िया से प्यार हो गया इसके बाद विकास और गुड़िया एक दूसरे को चाहने लगे दोनो ने साथ जीने मरने की प्रण कर लिया।

पंद्रह दिन बीत जाने के बाद गुड़िया से मिलने के लिए पंचानपुर से चिकसौरा गांव में चला आया और गांव वाले की नजर पड़ते ही प्रेमी भागने की कोशिश किया लेकिन गांव वाले ने प्रेमी और प्रेमिका को गांव के विष्णु भगवान के मंदिर में ही रीति रिवाज से शादी करवाया गया। जिसमें करीब सैकड़ों ग्रामीणों ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया।

इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में जोर शोर से होने लगी बताया जाता है कि विकास कुमार नामक लड़का गांव गांव में सर्कस दिखा कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। लेकिन सर्कस दिखाने के दौरान ही उसे लड़की से प्यार हो गया और दोनों प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने शादी करवा दिया।

झारखंड: बेटा समझकर मां नाग सांप को पिलाती रही दूध, नींद खुली तो नजारा देख पैर तले खिसक गयी जमीन....

गांव वालों ने विष्णु मंदिर में कराई शादी

इसके बाद गांव वालों ने दोनों को पकड़कर गांव ले आए. फिर पंचायत के मुखिया गिनी देवी और सरपंच सुभम कुमार की मौजूदगी में रीति रिवाज के साथ विष्णु भगवान के मदिर में उनकी शादी करा दी. युवक की पहचान गया जिले के टेकारी प्रखंड के पंचानपुर निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है. जबकि प्रेमिका रतनी प्रखंड क्षेत्रके चिक्सौरा गांव के गुड़िया कुमारी के रूप में हुई है.

Related Articles

close