महिला सहायक पुलिसकर्मी ने एसिड पीकर आत्महत्या की कोशिश, सार्जेंट पर गंभीर आरोप

चतरा : पुलिस लाईन में कार्यरत सहायक पुलिस राखी कुमारी ने एसिड पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन समय पर चिकित्सा सुविधा मिल जाने के कारण उसकी जान बची गयी । फिलहाल उसकी स्थित गंभीर है।

डा अरविंद के अनुसार सहायक पुलिस धीरे धीरे खतरा से बाहर आ रही है। होश में आने के बाद राखी कुमारी ने बताया कि मुझे 8 नवंबर पैरेड के लिए बुलाया गया था। लेकिन पैर में दर्द होने के कारण मैं नहीं जा सकी। उस दिन पैरेड समाप्त होने के बाद मेरे कुछ साथियों ने पुलिस लाईन में ही मेरे साथ मारपीट की। इसके बाद दर्द बढ़ जाने के कारण मैं दूसरे दिन भी नौ नवंबर को नहीं जा सकी। उस दिन भी मेरे साथियों ने मेरे साथ जमकर मारपीट किया। मैं इसका शिकायत अपने वरीय पदाधिकारियों से किया। लेकिन मेरे शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। इस दौरान राखी में सार्जेंट पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि सार्जेंट उसकी बातों को नहीं सुनते .

अंत में मैं इतना परेशान हो गयी कि मैं आत्महत्या करने जैसा कदम उठा लिया। दूसरी ओर डा अरविंद का कहना है कि राखी कुमारी एसिड नहीं बल्कि विषपान की है। सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अविनाश कुमार ने थाना प्रभारी को अस्पताल भेज कर पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। एसडीपीओ आगे बताया कि राखी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story