महिला सिपाही भर्ती : महिला कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 21 जनवरी को होगी, एडमिट कार्ड 10 जनवरी को होंगे जारी, जानिये डिटेल जानकारी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में महिला सिपाही की भर्तियां होने वाली है। इसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए थे। पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने भर्ती परीक्षा को लेकर नोटिस जारी किया है। लेडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए तारीख की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि भी तय कर दी है। परीक्षा में पास होने वालों का फिजिकल टेस्ट होगा और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन किया जाएगा। अंतिम रूप में चयनित अभ्यर्थियों को वेतन 22,700- 58,500 रुपये होगा।

लेडी कांस्टेबल भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड 10 जनवरी 2024 से वितरित किए जाएंगे. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.wbpolice.gov.in पर जाकर भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर आवेदन संख्या और जन्म तिथि डालनी होगी. पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने अप्रैल 2023 में 1420 पदों पर लेडी कांस्टेबल की भर्तियां करने की घोषणा की थी।

18 से 30 वर्ष की योग्य उम्मीदवारों से मई तक आवेदन मांगे थे. अब भर्ती बोर्ड ने लिखित परीक्षा की तारीख की घोषणा करते हुए बताया है कि अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 21 जनवरी 2024 को होगी. पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड के 1420 पदों पर लेडी कांस्टेबल के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती प्रक्रिया और परीक्षा को कई चरणों में बांटा गया है. सबसे पहले प्रारंभिक लिखित परीक्षा होगी और इसके बाद शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) लिया जाएगा।

इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) होगी और अंतिम लिखित परीक्षा में पास होने पर इंटरव्यू होगा. परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://wbpolice.gov.in पर जाकर 'Recuitment' का ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद 'Recruitment to the post of Lady Constables in West Bengal Police 2023' पर क्लिक करें और
'Notice for Final Written Examination' पर जाएं. यहां पर आपको परीक्षा से जुड़े सभी बिंदु मिल जाएंगे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story