महिला सिपाही की मौत : मौत से पहले पति को किया फोन…फिर फेसबुक पर आयी LIVE….पुलिस जब तक पहुंची बचाने, तब तक दे चुकी थी जान…

मधुपुर/भागलपुर। महिला सिपाही की फांसी पर लटकी हुई लाश मिली है। झारखंड के मधुपुर की रहने वाली महिला सिपाही RPF पोस्ट भागलपुर में तैनात थी। शुक्रवार को नीतू ने रेलवे क्वार्टर में फांसी पर लटककर जान दे दी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। जानकारी है कि मौत से पहले पति को फोन कर नीतू ने बताया था कि वो जान देने जा रही है। पुलिस ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी, लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती, तब तक नीतू ने जान दे दी।

घटना मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के रेलवे क्वार्टर की है। झारखंड के मधुपुर की रहने वाली नीतू की पिछले साल ही शादी हुई थी। खुदकुशी करने से पहले नीतू ने अपने पति से फोन पर बात की थी। महिला सिपाही ने अपने पति से कहा था, ‘बहुत परेशान कर लिया। अब और नहीं कर सकेंगे, मैं जान देने जा रही हूं।’ इसके बाद पति ने भागलपुर आरपीएफ पोस्ट पर फोन कर इसकी सूचना दी। यह बात भी सामने आ रही है कि खुदकुशी के लिए वह फेसबुक पर लाइव हुई थी।

पत्नी ने जब खुदकुशी की बात कही, तो पति ने आरपीएफ में तुरंत ही फोन लगाया, आरपीएफ के कर्मचारी क्वार्टर पहुंचे, महिला सिपाही फंदे से लटक चुकी थी। उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक नीतू के पति से फोन पर सूचना मिली कि नीतू खुदकुशी करने जा रही है। वह पत्नी को बचाने का अनुरोध कर रहा था।

मानसून सत्र का समापन : ...6 दिन के बजाय 5वें दिन ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ विधानसभा का सत्र....हो-हंगामे की भेंट चढ़ गया पूरा मानसून सत्र

तभी उसे बचाने के लिए जवानों को क्वार्टर पर भेजा गया, लेकिन इससे पहले कि जवान वहां पहुंचकर उसे बचाते, उससे पहले ही वह फंदे से लटक चुकी थी। महिला सिपाही ने क्यों ये कदम उठाया, क्यों उसने जान दी। पति के साथ क्या उसका विवाद चल रहा था, इस तमाम बिंदुओं पर जांच पुलिस कर रही है।

Related Articles

close