महिला दारोगा फेमस होने के चक्कर में फंसी: वर्दी में ऑन ड्यूटी Reels बनाने पर SSP ने दिया जांच के आदेश, महिला दारोगा के इंस्टा पर हैं लाखों फॉलोअर्स

मुंगेर। फेमस होने के चक्कर में महिला दारोगा फंस गयी है। पुलिस ड्रेस में ऑन ड्यूटी Reels बनाने वाली महिला दारोगा के खिलाफ SP ने जांच के आदेश दिये हैं। महिला दारोगा का नाम पूजा कुमारी है। 2021 बैच की महिला दारोगा पूजा सोशल मीडिया में काफी पॉपुलर है। इंस्ट्राग्राम पर इनके छह लाख फॉलोअर्स हैं। पूजा कुमारी मुंगेर जिले के बरियारपुर थाने में तैनात है।

हालांकि अब महिला दारोगा पूजा कुमारी के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है। उन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। जानकारी के मुताबिक पूजा कुमारी ड्यूटी के दौरान वर्दी में रील्स बनाती हैं। उसके वीडियो पर मिलियन में व्यूज है। इधर, मामला गड़बड़ाते देख दारोगा महिला ने इंस्ट्राग्राम आईडी से पोस्ट डिलीट कर दिया है। वहीं मोबाइल को बंद कर दिया है।

दरअसल नक्सल प्रभावित क्षेत्र के जंगली इलाकों में भी गश्ती के दौरान दारोगा महिला पूजा कुमारी की ओर से अपनी सहयोगी पुलिस जवान के हाथों में मोबाइल देकर रील्स बनवाया था। विभाग ने इसे काफी गंभीर माना है। यही नहीं महिला दारोगा अपनी पूरी दिनचर्या का वीडियो बनाकर डालती हैं जिससे पुलिस की गोपनीयता और अनुशासन पर भी बड़ा सवाल खड़े करता है। फिलहाल जांच के बाद महिला दारोगा पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story