घूस लेती महिला अफसर गिरफ्तार: 1.20 लाख रुपये रिश्वत लेते अधिकारी गिरफ्तार, लाईसेंस देने के नाम पर हर महीने मांग रही थी 30 हजार

उमरिया। महिला अधिकारी घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार ही है। लोकायुक्त की टीम ने महिला आबकारी अधिकारी को 1.20 लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़ा है। आबकारी अधिकारी का नाम रिनी गुप्ता है, जो दुकान का लाइसेंस देने के बदले में हर महीने 30 हजार रुपए की मांग कर रही थी। शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप तैयार किया। पुलिस गिरफ्तारी के बाद महिला अधिकारी से पूछताछ कर रही है।

शराब ठेकेदार ऋषि सिंह के कर्मचारी नीपेंद्र सिंह ने लोकायुक्त से मामले की शिकायत की थी। नीपेंद्र ने कहा था कि आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता दुकान का लाइसेंस देने के बदले में हर महीने 30 हजार रुपए की मांग कर रही हैं। तय सौदे के मुताबिक, मंगलवार को ऋषि सिंह अप्रैल से अगस्त तक चार माह की किश्त के 1 लाख 20 हजार रुपए लेकर अधिकारी के पास पहुंचा। जैसे ही रिनी गुप्ता ने रुपए लिए, लोकायुक्त की टीम ने पकड़ लिया।

पूछताछ में महिला अधिकारी ने रिश्वत के रुपए ऊपर तक पहुंचाने का हवाला दिया था। लोकायुक्त में हुई शिकायत के मुताबिक 'रिनी गुप्ता ने 23 अगस्त को एक शराब दुकान से ड्यूटी पेड 14 पेटी माल जब्त कर लिया था। इसे अवैध बताकर केस बनाने की धमकी दे रही थीं। उन्होंने कहा था कि ऊपर से नीचे तक सिस्टम बनाना पड़ता है। राजनैतिक कार्यक्रमों में पैसे लगते हैं, इसलिए रुपए देना जरूरी है।'

मामले को लेकर विंध्या समूह के शराब ठेकेदार ऋषि सिंह को आबकारी अधिकारी गुप्ता बीते कई महीने से परेशान कर रही थी। वीआईपी ड्यूटी के नाम से पैसे मांगे जा रहे थे। गुप्ता ऊपर से नीचे तक रुपए देने की बात कह रही थी। फिलहाल लोकायुक्त की टीम महिला अफसर से पूछताछ कर रही है। मामले में कुछ और चौकाने वाली जानकारी भी आ सकती है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story