महिला सब इंस्पेक्टर व महिला सिपाही गिरफ्तार: CET की परीक्षा में दूसरे की जगह दे रही थी परीक्षा, दिल्ली से आयी फोन पर जानकारी से ऐसे पकड़ी गयी

जींद। लेडी सब इंस्पेक्टर व महिला सिपाही को पुलिस ने CET परीक्षा में फर्जीवाड़ा के आरोप में गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर व महिला सिपाही मुन्ना भाई की तर्ज पर मुन्नी बाई बनकर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देनी आयी थी। मामला हरियाणा के जींद का है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को रिमांड पर भेज दिया गया है।

दरअसल हरियाणा में इन दिनों कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट चल रहा है। इसे पास कर अन्य पदों पर भर्ती के लिए अहर्ता हासिल हो जाती है। जानकारी के मुताबिक ग्रुप D के CET एग्जाम में पुलिस की सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल दूसरे की जगह एग्जाम देने आई थीं। जानकारी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर अमरलता जींद के कलौला खुर्द गांव की है और भिवानी में तैनात है। वहीं कॉन्स्टेबल कविता जींद के नीमवाला गांव की है और कुरूक्षेत्र में तैनात है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया है कि वो दोनों दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आयी थी। शुरूआती पूछताछ में उन्होंने कबूला कि जिन लड़कियों की जगह पर वे पेपर देने आई हैं, वह उनकी दोस्त हैं। उनके लिए दोनों ने अपनी नौकरी खतरे में डाल दी। जानकारी के मुताबिक पूजा की जगह SI अमरलता और रितु की जगह कॉन्स्टेबल कविता एग्जाम दे रही थी।

पुलिस के मुताबिक एग्जाम सेंटर में एंट्री देने से पहले सभी परीक्षार्थियों के बायोमेट्रिक लिए गए थे। जिसके बाद ये बायोमेट्रिक दिल्ली की एजेंसी के पास चले गए। वहां से एग्जाम के करीब एक घंटे बाद पता चला कि 2 लड़कियों के बायोमेट्रिक आवेदन वाले से मैच नहीं हो रहे हैं। जिसके बाद फ्लाइंग स्कावाड की टीम अलर्ट हुई और दोनों महिला से पूछताछ शुरू की। तीन युवतियों के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की तरफ से आगामी कार्रवाई जारी है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story