ट्रेन पर जमकर पत्थरबाजी: शराब तस्करों को छुड़ाने के लिए गुर्गों ने किया हमला, कई यात्री घायल, RPF को करनी पड़ी मशक्कत

पटना। बिहार में शराब तस्करों का हौसला कुछ ज्यादा ही बुलंद है। आये दिन कुछ ना कुछ वारदातें सामने आती रहती है। ऐसा ही एक मामला पटना में सामने आया है, जब शराब तस्करों को छुड़ाने के लिए तस्करों के गुर्गों ने ट्रेन पर ही हमला कर दिया । पथराव में कई यात्रियों के भी चोटिल होने की खबर है। पटना में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस ट्रेन पर ये पथराव हुआ है। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन के दो डिब्बे में कुछ लोग शराब की खेप लेकर जा रहे थे लेकिन अचानक फंस गए। इसके बाद उन्हें छुड़वाने के लिए उपद्रवियों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया।

जानकारी के मुताबिक इस घटना में ट्रेन की कई बोगियों के शीशे भी टूट गए हैं और कुछ यात्रियों को भी चोटें आई हैं।जानकारी मिली ह कि ट्रेन के दो डिब्बों के टॉयलेट में शराब की खेप रखी हुई थी और दो तस्कर भी मौजूद थे। यात्रियों ने जब टॉयलेट जाना चाहा तो अंदर नहीं जा सके, जिसके यात्रियों को कुछ आशंका हुई तो इसकी सूचना आरपीएफ की टीम को दी।

RPF जवानों ने पहले दरवाजा खोलने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन तस्करों ने अंदर से दरवाजा नहीं खोला। ट्रेन में लोग परेशान हो गए। उन्हें अपराधियों के छिपे होने की आशंका हुई। जैसे ही ट्रेन पटना के ब्लॉक चौराहा के पास पहुंची थी, वहां पर झोपड़पट्टी में रहने वाले उपद्रवियों ने ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया। जैसे ही ट्रेन पर पथराव शुरू हुआ, तुरंत अफरा-तफरी मच गई। पथराव के कारण ट्रेन की कई बोगियों का शीशा टूट गया और कुछ यात्रियों को हल्की चोट भी आई। इसके बाद आरपीएफ जवानों ने सभी बोगियों को अंदर से लॉक कर दिया, ताकि ट्रेन के अंदर लूटपाट ना हो। भारी संख्या में पटना जंक्शन से पुलिस फोर्स और आरपीएफ की फोर्स को भेजा गया। स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंची और करीब 1 घंटे तक हंगामा जारी रहा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story