झारखंड विधानसभा में फिर मारपीट की नौबत: भिड़े बीजेपी- कांग्रेस विधायक, कान पकड़कर माफी मांगे इरफान, नहीं तो कर देंगे ऐसी की तैसी

रांची: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र जारी है। गुरुवार को फिर सदन शर्मसार हुई। दरअसल, इरफान अंसारी द्वारा बुधवार को आदिवासियों पर की गई एक टिप्पणी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस विधायकों में भिड़ंत हो गई। इस दौरान जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी और बीजेपी विधायक शशिभूषण मेहता आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच तू- तू-मैं-मैं हुई। हालात ऐसे बने कि दोनों विधायकों के बीच मारपीट की नौबत आ गई। बता दें कि यह दूसरी बार है जबकि विधानसभा में विधायक मारपीट पर उतारू हो गए। बुधवार को झामुमो विधायक सुदिव्य सोनू और बीजेपी विधायक ढुलू महतो भिड़ गए थे। सदन में विधायकों की ऐसी हरकत से स्पीकर रबींद्रनाथ महतो काफी नाराज हुए।

गौरतलब है कि इरफान अंसारी द्वारा बुधवार को सदन में आदिवासियों पर की गई टिप्पणी से सियासत गरमा गई है। उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के एक ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था कि 'आदिवासी कब से इतना तेज हो गया। उनके इस बयान को स्पंज कर दिया गया लेकिन बीजेपी ने जमकर विरोध किया। बीजेपी के केंद्रीय नेताओं ने भी इसकी आलोचना की। संबित पात्रा और अमित मालवीय ने ट्वीट ने कांग्रेस को आदिवासी विरोधी कहा। झारखंड में बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास और दीपक प्रकाश सरीखे नेताओं ने भी टिप्पणी की।

दरअसल, मानसून सत्र में गुरुवार को चर्चा के दौरान बीजेपी विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि इरफान अंसारी आदिवासियों पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए सदन में कान पकड़कर माफी मांगें वरना उनकी ऐसी-तैसी कर देंगे। इस पर इरफान अंसारी भड़क गए। बीजेपी विधायक इरफान अंसारी से माफी की मांग पर अड़े थे। वहीं इरफान अंसारी ने कहा कि मैं आदिवासी समाज का सबसे बड़ा हितैषी हूं। मैंने जो कहा उसे स्पंज किया जा चुका है। उन्होंने खेद भी प्रकट किया लेकिन बीजेपी विधायक नारेबाजी करते रहे। बाद में दोनों ही ओर से नारेबाजी हुई जिससे स्पीकर नाराज हो गए। उन्होंने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।अगला लेखदूसरी ओर सदन में विपक्ष पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाकर सत्तापक्ष के विधायक वेल में पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। बीजेपी विधायकों ने भी जवाब में नारेबाजी की।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story