द कश्मीर फाइल्स’ के 3 साल पूरे होने पर फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ‘द दिल्ली फाइल्स’ को लेकर किया बड़ा इशारा
On the completion of 3 years of 'The Kashmir Files', filmmaker Vivek Ranjan Agnihotri made a big hint about 'The Delhi Files'

The Kashmir Files movie: फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने 2022 में द कश्मीर फाइल्स के जरिए पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और तेज नारायण अग्रवाल के साथ मिलकर प्रोड्यूस की गई इस फिल्म ने कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार की दर्दनाक सच्चाई को बड़े पर्दे पर दिखाया था। इतनी दमदार और साहसिक फिल्म लेकर आने के बाद विवेक अग्निहोत्री ने समाज पर गहरा असर डाला। इस फिल्म ने लोगों को उस दर्द से जोड़ दिया, जिससे शायद कई लोग अब तक अंजान थे। फिल्म ने दर्शकों के दिलों में गहरी भावनाएं जगाईं और एक सच्चाई को सामने लाने का साहसिक कदम उठाया।
फिल्म ने न सिर्फ देशभर में बल्कि विदेशों में भी गहरी छाप छोड़ी थी। अब इसकी रिलीज को तीन साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन इसका असर आज भी वैसा ही बना हुआ है।
द कश्मीर फाइल्स की तीसरी एनिवर्सरी पर डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर इस खास मौके को एक दमदार कैप्शन के साथ सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट द दिल्ली फाइल्स के लिए भी दर्शकों को तैयार किया और साथ ही कैप्शन में लिखा:
“प्यारे दोस्तों,
उन्होंने मुझे चुप कराने की कोशिश की। उन्होंने इतिहास मिटाने की कोशिश की। लेकिन द कश्मीर फाइल्स एक आंदोलन बन गई, जिसने देश को हिला दिया और कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार की सच्चाई को सामने लाकर रख दिया।
द कश्मीर फाइल्स सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, यह एक बदलाव की शुरुआत थी, उन लोगों की आवाज़ थी जिनकी सुनवाई नहीं हुई, और न्याय के लिए एक मजबूत लड़ाई थी।
“अगर द कश्मीर फाइल्स ने आपको झकझोर दिया था, तो द दिल्ली फाइल्स आपको तोड़ कर रख देगी—क्योंकि मेरा जीवन का मकसद हमारी इतिहास की सबसे काली, दबी और अनकही सच्चाइयों को सामने लाना है, चाहे वे कितनी ही असहज क्यों न हों।”
-VRA
#3YearsOfTheKashmirFiles #RightToJustice #TheDelhiFiles”
https://www.instagram.com/p/DHC0UWlNSpO/?igsh=MWI0MWdmN3k4cDh2Mw==
‘द कश्मीर फाइल्स’ के जरिए फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने न सिर्फ समाज पर गहरा असर डाला, बल्कि 1990 में कश्मीरी हिंदुओं के पलायन की अनकही सच्चाइयों को भी दुनिया के सामने लाया।
इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी ने अहम भूमिकाएं निभाईं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही और 2022 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई।
69वें नेशनल फिल्म अवार्ड में द कश्मीर फाइल्स को दो बड़े सम्मान मिले, जैसे नेशनल इंटीग्रेशन पर बेस्ट फीचर फिल्म और पल्लवी जोशी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला।
द दिल्ली फाइल्स : द बंगाल चैप्टर का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री करेंगे और इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म को तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस द्वारा प्रेजेंट किया जाएगा।