14 शिक्षकों पर FIR: 4 महिला शिक्षकों सहित 14 शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज, जल्द होगी गिरफ्तारी, जानिये क्या है पूरा मामला

FIR against 14 teachers: Case registered against 14 teachers including 4 female teachers, arrest will be made soon, know what is the whole matter

Teacher News। 14 शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है। शिक्षकों के खिलाफ हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। मामला बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का है, जहां सरकारी स्कूलों में शिक्षक के रूप में फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए नौकरी कर रहे 14 शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में चार महिलाएं भी शामिल हैं।

 

 

यह कार्रवाई राज्य सतर्कता विभाग द्वारा की गई है. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) राजेश कुमार ने बताया कि इन शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच में उन्हें फर्जी पाया गया है। बिहार सतर्कता विभाग के निदेशक को 2006 से 2015 के बीच हुई भर्तियों में फर्जी डिग्री के इस्तेमाल के आरोपों की जांच करने के निर्देश पर शुरू की गई थी. जांच के दौरान यह पाया गया कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने वाले 14 आरोपी शिक्षक बिहार के विभिन्न जिलों से हैं।

 

 

इनमें से पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर, केसरिया, हरसीडीह, चिरैया, सगौली, अरेराज और कल्याणपुर थानों में एफआईआर दर्ज की गई है। चिरैया में जिन दो शिक्षकों पर FIR हुई है, उनकी ,नौ साल बाद करतूत उजागर हुई है। इन शिक्षक फर्जी बीटेट का अंक प्रमाण पत्र के साथ नौकरी कर रहे थे। दोनों शिक्षकों पर आरोप है कि इनका बीटेट का अंक प्रमाण पत्र फर्जी है। प्राथमिकी के अनुसार आरोपित शिक्षक प्रखंड के मीरपुर गांव निवासी हजारी लाल के पुत्र प्रभु प्रसाद हैं।

 

 

इनका नियोजन वर्ष 2015 में रामपुर दक्षिणी पंचायत की नियोजन इकाई द्वारा किया गया था और वह नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मदिलवा में नौ वर्ष पूर्व पदस्थापित थे। शिक्षक प्रभु प्रसाद द्वारा उक्त विद्यालय में अध्यापन का कार्य करते हुए अभी कुछ माह ही हुए थे कि इसी बीच तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने उनसे आवश्यक अभिलेखों की मांग की, लेकिन उनके द्वारा अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया।

दो रेलकर्मी की मौत : ड्यूटी के दौरान रेलकर्मी की ट्रेन से कटकर मौत

 

प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों पर FIR 

डीएसपी राजेश कुमार के अनुसार संग्रामपुर थाने में पांच केसरिया और हरसीडीह में दो-दो, चिरैया में दो, सगौली, अरेराज और कल्याणपुर में एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से चिरैया थाना क्षेत्र में मीरपुर गांव निवासी प्रभु प्रसाद और पीपरा थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव निवासी शीला कुमारी के खिलाफ फर्जी अंक पत्र के जरिए नौकरी करने का आरोप है. प्रभु प्रसाद मदीलवा गांव के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं, जबकि शीला कुमारी माधोपुर गांव के अनुसूचित जाति टोला वार्ड नंबर 6 में कार्यरत हैं.

Related Articles

close