झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के खिलाफ दर्ज हुई FIR, BDO , मुखिया, पंचायत सचिव पर लगा ये आरोप

दुमका। झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पर फिर एक बार गड़बड़ी करने का आरोप लगा है। जिसके बाद FIR दर्ज कराई गई। मामला जिले के रानीश्वर प्रखंड के पूर्व बीडीओ ज्ञानेंद्र, पूर्व पंचायत सचिव दीनबंधु पाल व पूर्व मुखिया रीना मुर्मू के विरुद्ध प्रधानमंत्री आवास के एक मामले में अनियमितता का है। गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

इस प्रखंड के आसनबनी में एक प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ हीरेन पान के नाम से, पर आरोपों के मुताबिक इन तीनों ने आपसी मिलीभगत से उस प्रधानमंत्री आवास को हीरेन के भाई धीरेन को आवंटित करवा दिया गया. प्रखंड प्रशासन द्वारा की गयी इस गड़बड़ी के मामले में पहले भी शिकायत की गयी थी, पर तब हीरेन के नाम आवास स्वीकृत करा देने की बात कहकर उसे चुप करा दिया गया था. पर उसका आवास जब आश्वासन के बाद भी नहीं बना, तब प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

क्या है आरोप

हीरेन पाल ने उसके नाम से स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास बेच दिये जाने के आरोप में दुमका रानीश्वर थाना में पूर्व बीडीओ ज्ञानेंद्र, पूर्व पंचायत सचिव दीनबंधु पाल व पूर्व मुखिया रीना मुर्मू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. आसनबनी गांव के हीरेन पाल के बयान पर तीनों पर मामला दर्ज किया गया है. हीरेन पाल के शिकायत पर पुलिस ने मामले को धारा 406, 420, 232, 34, 120 बी के तहत रजिस्टर किया है. जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019-20 में हिरेन पाल के नाम पर प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था. उस समय हिरेन पाल मजदूरी के सिलसिले में बाहर था.

मिड डे मिल में मास्टर साहब बांटते हैं चूड़ा - मूढ़ी, हैरान कर देगी शिक्षक की मनमानी

जानकारी के अनुसार हिरेन पाल के भाई धीरेन पाल ने अपने को ही हिरेन पाल कह कर आवास निर्माण करा लिया. हिरेन पाल को इसकी जानकारी हुई तो उसने उच्चाधिकारी से शिकायत की थी. अंत में जब उसे न्याय नहीं मिला तो इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई.

Related Articles

close