दारोगा व चार सिपाही पर FIR, कोर्ट के आदेश पर लूटपाट का केस हुआ दर्ज, जानिये क्या है पूरा मामला

सीतापुर। कोर्ट के आदेश के बाद एक दारोगा, चार सिपाही व चार अन्य पर मामला दर्ज किया गया है। सभी पर लखीमपुर कोतवाली में लूट का मुकदमा लिखा गया है। दारोगा और सिपाही हरगांव थाने में तैनात हैं। मामला यूपी के सीतापुर का है। आरोप है कि 18 मई की रात एक महिला के घर पर हरगांव थाने के दारोगा श्यामबाबू सिंह, चार आरक्षियों और चार अन्य लोगों के साथ घर का दरवाजा तोड़कर उनके घर घुस गए थे। उन लोगों ने पहले घर के सामान को तोड़फोड़ा, इसके बाद लूटपाट की।

पीड़िता ने इस मामले में डीसी और एसपी दोनों को रजिस्टर्ड डाक के शिकायती पत्र भेजा, उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने एससी-एसटी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने आरोपितों पर मुकदमा लिखने का आदेश दिया। अदालत के आदेश पर लखीमपुर नगर कोतवाली में एक दारोगा, चार सिपाही व चार अन्य पर लूट, एससी-एसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा लिखा गया है।

शिकायत में बताया गया है कि 30 हजार नकद और 60 हजार रुपये के जेवर उठा ले गए। शोर मचाने पर दारोगा और उनके साथ आए लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। डायल 112 और जिलाधिकारी लखीमपुर को फोन करके घटना की जानकारी दी गई, लेकिन कोई मदद नहीं मिली।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story