रिटायर IAS की पत्नी पर FIR हुआ दर्ज… युवती को बंधक बनाकर रखने का मामला…पढ़िये पूरा मामला
रांची: रिटायर्ड IAS की पत्नी व भाजपा नेता सीमा पात्रा के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। सीमा पात्रा पर आईपीसी की धारा 323/325/346 और 374 के अलावे एससी एसटी एक्ट के तहत धारा 3(1)(a)(b)(h) के तहत मामला दर्ज हुआ है। सीमा पात्रा रिटायर्ड आईएएस महेश्वर पात्रा की पत्नी है। सीमा पात्रा पर आरोप है की उन्होंने अपने आवास में एक युवती को लंबे समय तक बंधक बनाये रखा। 8 सालों से युवती को प्रताड़ित कर उससे काम लिया जा रहा था। ना तो उसे बाहर निकलने दिया जाता था और ना ही किसी से मिलने दिया जाता था।
किसी तरह से युवती ने विवेक आनंद नाम के युवक से संपर्क किया और आपबीती की पूरी जानकारी दी। युवती का फिलहाल इलाज रिम्स में चल रहा है। युवती की सुरक्षा में रिम्स में दो महिला पुलिसकर्मी को भी लगाया गया है।
एफआईआर दर्ज होने के बाद अब रिटायर आईएएस की पत्नी की मुश्किलें बढ़ सकती है। जिस तरह की धारायें लगी है, उसके बाद माना जा रहा है कि सीमा की कभी भी गिरफ्तारी भी हो सकती है। इस मामले में जांच के लिये हटिया डीएसपी राजा मित्रा को केस का आईओ बनाया गया है।