Jharkhand के अस्पताल में विस्फोट के बाद लगी आग, बच्चों के वार्ड में आधी रात मची अफरातफरी, नर्सों ने बचाई कई नवजात की जान

Jharkhand News: झारखंड से एक बड़ी खबर आ रही है। एक सरकारी अस्पताल में विस्फोट के बाद आग लग गई। घटना में कई नवजात बच्चे बाल बाल बच गए हैं। घटना पलामू के मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बताई जा रही है। जहां एसएनसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट की वजह से हाई फ्लो मशीन में आग लग गई।

घटना के बाद मौजूद ड्यूटी पर तैनात जीएनएम ने बच्चों को किसी तरह से दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। जानकारी के मुताबिक अस्पताल में पहले विस्फोट हुआ और फिर आग लग गई। उस वक्त अस्पताल के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में आठ नवजात बच्चे भर्ती थे। आग लगने के बाद मौजूद GNM ममता त्रिशूल और दयानी ओरिया ने बहादुरी दिखाते हुए 8 नवजात बच्चों को सुरक्षित निकाला।

घटना रात करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक आग़ की लपट देखते ही नर्स तत्काल सक्रिय हुई और दौड़ते हुए वार्ड पहुंची। जहां हाई फ्लो मशीन में आग लगी थी। तत्काल GNM ने अस्पताल में भर्ती सभी आठों नवजात बच्चों को बाहर निकाला। सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। ममता और दयानी ने चार-चार बच्चों को एक साथ उठाकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।

इधर मशीन में लगी भीषण आग को वॉटर कंटेनर की वजह से की मदद से तत्काल बुझाया गया। इधर आग लगने की सूचना के बाद तत्काल सीनियर डॉक्टर भी मौके पर पहुंचे। करीब 2 घंटे के बाद फिर से नवजात के वार्ड को बाहर कर लिया गया।

2 सब इंस्पेक्टर बर्खास्त : 80 लाख के जेवर हुए थे चोरी...बताया 25 लाख के ही मिले... SP से शाबशी भी मिली, राज खुला तो पता चला "पुलिसवाला ही चोर है", अब बर्खास्त

Related Articles

close