चलती ट्रेन में आग लगी: नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, धूं-धूंकर जल गया पूरा कोच

इटावा: बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस (02570) में आग लग गई। ट्रेन का S-1 कोच पूरी तरह जल गया। चलती ट्रेन में धुआं उठता देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई। अभी दो यात्रियों के झुलसने की जानकारी है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Video

हादसा सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास शाम 6 बजे हुआ। ताया जा रहा है कि उस समय ट्रेन की स्पीड 20 से 30 किमी प्रतिघंटा के बीच थी। छठ पर्व के कारण बोगी में क्षमता से दोगुने यात्री सवार थे। कानपुर-दिल्ली रेल मार्ग पर OHE बंद कर दी गई है। 16 ट्रेनें जहां थीं, वहीं रोक दी गई हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story