प्यार की अग्निपरीक्षा : "प्यार करती हो.. तो खुद को आग लगाकर दिखाओ", प्रेमी ने मांगा प्यार का सबूत, फिर लड़की ने VIDEO कॉल कर लगा ली आग

बिहार । बगहा से प्यार की एक अजब गजब ख़बर सामने आ रही है। जहां प्रेमी के कहने पर प्रेमिका अग्नि परीक्षा से गुजर गई। प्रेमी ने कहा- अगर सच्चा प्यार करती हो तो खुद को आग लगाकर दिखाओ। प्रेमिका ने वीडियो कॉल पर खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। प्रेमी वीडियो कॉल पर उसे तड़पता देखता रहा।

लड़की को परिवार ने अस्पताल पहुंचाया। वह ठीक हो भी हो गई, लेकिन प्रेमी और उसके परिवार ने धोखा दे दिया। शादी से पहले ही दहेज लिया और भाग गए। अब परिवार ने एफआईआर दर्ज कराई है।

यह अग्नि परीक्षा की कहानी बगहा के रामनगर इलाके की है। प्रेमी और प्रेमिका का घर आसपास ही है। दो साल पहले लडकी शाहरुख के घर के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी, जिससे दोनो के बिच नजदीकियां बढ़ने लगी। दोनो ने एक दूसरे को मोबाइल no भी दिया और दोनों के बीच फिजिकल रिलेशन भी बना। 23 मार्च को घरवाले की मर्जी से शादी तय की गई इसके लिए दहेज भी तय हो गया था, जिसमें लडकी के परिजन ने लड़के वाले को बाईक खरीदने के लिए 1 लाख 80 हजार रूपए नकद दे दिए।

प्रेमी ने कहा - प्यार करती हो तो आग लगाकर दिखाओ

लडकी ने बताया कि लगभग 3 माह पहले लड़के की मां वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। इसी दौरान लड़के का मौसेरा बहनोई मां से मोबाइल लेकर बात करने लगा। इसकी सूचना जैसे ही शाहरुख को लगी शाहरुख फोन करके मुझे शादी नहीं करने की धमकी देने लगा।

इधर लड़की के माफी मांगने और मनाने पर शाहरुख ने कहा कि अगर सच्चा प्यार करती हो तो खुद को आग लगाकर दिखाओ। फिर 22 अक्टूबर को वीडियो कॉल पर लड़की लाइव आकर आग लगा लिया। परिवार और पड़ोसियों लड़की को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इसका इलाज किया गया।

शाहरुख-सलमान समेत दो और नामजद

लड़की के स्वस्थ्य होने के बाद सबकुछ ठीक चलने लगा। कुछ दिन पहले फिर लड़के ने शादी करने से इनकार कर दिया। इस मामले में युवती ने महिला थाने में शाहरुख खान उर्फ अभिषेक गांव, उसके पिता मुन्ना सफी, छोटे भाई सलमान खान और मां शाहनाज खातून पर एफआईआर दर्ज कराई है। महिला थाने के थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि युवती के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। नामजद अभियुक्त घर छोड़ फरार हैं। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story