झारखंड में 14 सीटों पर रिजल्ट सबसे पहले: 8 सीटों पर भाजपा ने रुझानों में बनायी बढ़त, रांची, धनबाद, जमशेदपुर, दुमका में भाजपा आगे…

First results on 14 seats in Jharkhand: BJP leads in trends on 8 seats, BJP ahead in Ranchi, Dhanbad, Jamshedpur, Dumka…

Loksabha Result In HPBL News: झारखंड में शुरुआती नतीजे आने शुरू हो गये हैं। पोस्टल बैलेट की गिनती में भाजपा बढ़त बनाती दिख रही है। रांची, धनबाद, जमशेदपुर, दुमका, सहित 10 सीटों पर भाजपा की बढ़त बनती दिख रही है। रुझानों में रांची से बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ और धनबाद से बीजेपी प्रत्याशी ढुलू महतो आगे चल रहे हैं।

आपको बता दें कि सबसे देरी से 20 राउंड में हटिया क्षेत्र की मतगणना पूरी होगी, जबकि सबसे पहले नतीजे 16 राउंड में रांची के आयेंगे। गोड्डा लोक सभा की मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज सिकटिया में आरंभ. कुल 19 उम्मीदवार मैदान में हैं. 26 राउंड और 18 टेबल पर मतगणना हो रही है. धनबाद में 124 टेबल पर 25 राउंड तक होंगी गिनती. धनबाद में अगर बात करें तो एनडीए प्रत्याशी ढुल्लू महतो और इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह के बीच सीधी टक्कर है।

लोहरदगा में कुल पांच विधानसभा में सिसई, गुमला,बिशनपुर,लोहरदगा व मांडर शामिल हैं. पांचों विधानसभा के वोटो की गिनती के लिए कुल 94 टेबल बनाए गए हैं. जिनमें मांडर विधानसभा के 22 टेबल, सिसई के लिए 18 टेबल, गुमला के लिए 18 टेबल, बिशनपुर के लिए 18 टेबल व लोहरदगा विधानसभा के लिए 18 टेबल बनाए गए हैं। पूरे राज्य में 29 हजार 523 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। जहां हुए मतदान के लिए 14 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। झारखंड में कुल 81 हॉल में 1492 टेबल पर काउंटिंग होगी।

13 मई से 1 जून तक 4 चरणों में 14 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई। मतदान के दौरान राज्य के 2.58 करोड़ में से 1.7 करोड़ मतदाताओं ने 244 प्रत्याशियों को वोट दिए हैं। चार चरणों के चुनाव में कुल मिलाकर 66.19 प्रतिशत मतदान हुआ। आज इन सभी के चुनावी किस्मत का फैसला होगा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story